भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया। इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया।
रात 8 बजे से
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर,
पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा,
सांबा, उधमपुर में
फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में
ड्रोन से हमला हुआ।
फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया
गया है।
22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 4 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान पाकिस्तानी हमलों में घायल भी हुए
हैं। वहीं, 17 नागरिकों की
भी मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग
घायल हैं।
इनके अलावा राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) डॉ. राज कुमार थापा भी
पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जम्मू-कश्मीर,
राजस्थान-पंजाब में फिर ब्लैकआउट सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों
में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था। लेकिन,
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया
गया है। बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से न निकलने की
एडवाइजरी जारी की गई है।
0 Comments