India Pakistan War News: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान अब बेशर्मी पर उतर आया है. रात होते ही उसने फिर ड्रोन्स के जरिए हमला बोला है |



पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को फिर से ड्रोन अटैक किया है. जम्मू, सांबा, पठानकोट के साथ-साथ इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन्स नजर आए. एयर डिफेंस यूनिट्स उन्हें तबाह करने में जुटी हैं. इस बीच, LoC पर भीषण गोलाबारी भी हो रही है. पंजाब के फिरोजपुर में भी लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सीमावर्ती इलाके हाई अलर्ट पर हैं. पूरे देश में सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े सिस्टम की चूलें कसी जा रही हैं. जनता को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान की फौज बेशर्मी पर उतर आई है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बड़ी बैठक की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और NSA अजीत डोभाल शामिल रहे. इससे पहले, शााम को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर स्पेशल ब्रीफिंग में भारत ने पाकिस्तान की सैन्य और रणनीतिक चालबाजियों को उजागर किया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि ‘पाकिस्तान अपने हमलों की जिम्मेदारी लेने के बजाय भारत पर ही बेहूदे और बेतुके आरोप लगा रहा है कि भारतीय सेना अपने ही शहरों जैसे अमृतसर को निशाना बना रही है और पाकिस्तान को दोषी ठहरा रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘यह कोई नई हरकत नहीं है, पाकिस्तान का इतिहास ऐसे झूठ और चालबाजियों से भरा पड़ा है.’

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि ‘पाकिस्तान ने जानबूझकर अपना सिविल एयरस्पेस बंद नहीं किया, ताकि वह भारतीय जवाबी कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय विमानों को ढाल बना सके.’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बेहद संयमित प्रतिक्रिया दी, जिससे अंतरराष्ट्रीय सिविल उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी. वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोन के जरिए 36 लोकेशनों पर घुसपैठ की कोशिश की. इनमें से कई ड्रोन को भारत ने मार गिराया. ये हमले एयर डिफेंस सिस्टम को परखने और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किए गए थे. प्रारंभिक जांच में ये ड्रोन तुर्की के बताए जा रहे हैं.

PAK आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर वही बकवास

एक तरफ पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला किया है, दूसरी ओर उसक सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक ने घिसी-पिटी बातें दोहराईं. मलिक ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच कोई बात नहीं हुई.